REWA: बीजेपी विधायक और जनपद सीईओ का ऑडियो वायरल होने के बाद हुआ सीईओ पर हमला

2022-08-17 1

REWA. रीवा (Rewa) के सेमरिया से बीजेपी विधायक केपी त्रिपाठी (BJP MLA KP Tripathi) और सिरमौर जनपद सीइओ एस के मिश्र (Sirmaur District CEO SK Mishra) का वायरल ऑडियो (Viral Audio) तूल पकड़ता जा रहा है....ऑडियो वायरल होने के बाद सीईओ पर जानलेवा हमला (Fatal Attack) हुआ है... हमले में घायल हुए सीईओ को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है....वायरल हो रहे इस ऑडियो में बीजेपी विधायक जनपद सीईओ से सख्त लहजे में बातचीत कर रहे हैं... उधर पुलिस ने सीईओ की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है...हालांकि इस हमले में शक की सुई बीजेपी विधायक पर अटक गई है...क्योंकि ऑडियो वायरल होने के बाद ही सीईओ पर हमला हुआ है....इधर सीईओ पर हुए हमले के बाद जनपद पंचायत सिरमौर अध्यक्ष रवीना साकेत ( Janpad Panchayat Sirmaur President Raveena Saket) ने आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है...रवीना साकेत का कहना है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह जनपद कार्यालय सिरमौर को बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर देंगी....

#RewaNews #BJPMLAKPTripathi #SirmaurDistrictCEOSKMishra #ViralAudio #Attack

Videos similaires