भादो में लगी सावन सी झड़ी

2022-08-16 69

बस्सी ञ्च पत्रिका. जयपुर ग्रामीण इलाके में पिछले दो दिन से बारिश की झड़ी लगी हुई है। भादो के महीने में सावन के महीने की तरह बारिश की झड़ी लगी हुई है। इधर इस बारिश का कई फसलों में फायदा भी हो रहा है, तो कई फसलों को नुकसान भी हो रहा है।

तहसील कार्यालय से मिली जानकारी के अनुस