हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल-स्पीति की लाहौल घाटी में सोमवार रात को जाहलमा नाले में बाढ़ आ गई। इससे बड़ी मात्रा में मलबा चंद्रभागा नदी में आ पहुंचा। इस कारण जलभराव होने से चंद्रभागा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। चंद्रभागा नदी का बहाव रुकने के चलते जोबरंग गांव के साथ एक झील बन गई है। इससे नदी के किनारे लगते खेत और सेब के बगीचे जलमग्न हो गए...
#lahaulspiti #himachalflood #chandrabhagariver
Himachal : लाहौल-स्पीति के जाहलमा नाले में आई बाढ़, चंद्रभागा नदी में जलभराव से जोबरंग में बनी झील