चेहरे का रंग काला होना लिवर से जुड़ी गंभीर बीमारी का संकेत । लिवर की बीमारी के लक्षण । *Health

2022-08-15 24

Liver is one of the most important organs of the body. The liver plays an important role in the digestion of food and filtering out toxins from the body. You may have to face serious problems due to liver failure. Many people may have serious liver-related diseases due to dietary disturbances and poor lifestyle. Most people do not understand the symptoms of liver failure, due to which they do not take necessary steps to prevent it. In liver disease, you see some symptoms, which by recognizing it at the right time, you can reduce its risk. Some symptoms appear on your skin also due to liver failure. Darkening of the skin and face is also considered a sign of liver disease. Let us know about it in detail.

लिवर शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है। शरीर में भोजन के पाचन से लेकर विषाक्त पदार्थों को फिल्टर कर बाहर निकालने में लिवर की सबसे अहम भूमिका होती है। लिवर खराब होने पर आपको गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। खानपान में गड़बड़ी और खराब जीवनशैली के चलते कई लोगों में लिवर से जुड़ी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। ज्यादातर लोग लिवर में खराबी के लक्षणों को समझ नहीं पाते हैं, इसकी वजह से सही पर इससे बचाव के लिए जरूरी कदम भी नहीं उठाते हैं। लिवर की बीमारी में आपको कुछ लक्षण दिखाई देते हैं, जिन्हें सही समय पर पहचानकर आप इसके जोखिम को कम कर सकते हैं। लिवर में खराबी होने पर आपकी स्किन पर भी कुछ लक्षण दिखाई देते हैं। स्किन और चेहरे का रंग काला होने भी लिवर की बीमारी का संकेत माना जाता है। आइए विस्तार से जानते हैं इसके बारे में।

#LiverDisease

Videos similaires