Kashi : विश्वनाथ धाम बनने के बाद पहली बार शिखर पर लहराया तिरंगा, भारत माता की जय के लगे नारे

2022-08-15 10,630

काशी पुराधिपति के नव्य, भव्य और दिव्य धाम में पहली बार स्वर्ण शिखर की आभा के साथ ही आजादी के जश्न पर तिरंगा लहराया। काशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब यहां तिरंगा झंडा फहराया गया है। बाबा के दर्शन करने के लिए आने वाले लोग भी धाम में तिरंगे को देख अभिभूत हो रहे थे। हर दिन की तरह काशी विश्वनाथ धाम में सोमवार को दर्शन पूजन के लिए भक्तों की कतार लगी थी...

#kashivishwanathdham #independenceday #kashi #varanasi