विभागों के बंटवारे में फडणवीस का मास्टरस्ट्रोक ज्यादातर पावरफुल विभाग फडणवीस ने अपने हाथ में रखा

2022-08-15 28,312

महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद आज उनके विभागों का बंटवारा भी हो गया. इस बंटवारे से यह तय हो गया कि उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मास्टरस्ट्रोक खेला है. सीएम का पद एकनाथ शिंदे को भले ही मिल गया हो लेकिन बाकी ज्यादातर पावरफुल विभाग फडणवीस ने अपने हाथ में रखा है