#Haryana #MountElbrus #Mountaineers
महोत्सव को आगे बढ़ाते हुए Haryana के Hisar की रहने वाली Reena Bhatti ने Russia में स्थित Mount Elbrus की चोटी पर Hoisted The Tricolor देश का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने तिरंगा फहराकर विश्व भर के सभी भारतीयों गौरवान्वित होने का मौका दिया है। रीना भट्टी ने बताया कि इस एंब्रुस पर्वत की ऊंचाई 5642 मीटर है और यहां लगभग हर समय बर्फ की चादर बिछी रहती है।