UJJAIN: तीन रंगों की पोशाक पहनकर महाकाल ने दिए भक्तों को दर्शन

2022-08-15 32

Ujjain. देशभर में सोमवार को स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है...इसकी शुरुआत उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में देखी गई...यहां सुबह 3 बजे शुरू हुई...भस्म आरती में बाबा महाकाल तीन रंगों में आकर्षक शृंगार किया गया... पंचामृत अभिषेक के बाद भगवान महाकाल को केसरिया चंदन, सफेद पुष्प व हरे रंग के रूप में भांग से शृंगार किया गया...बाबा महाकाल को ललाट पर तीन रंगों का आकर्षक तिलक लगाया गया...इसके साथ ही तिरंगी पोशाक भी पहनाई गई...इसके बाद महाकाल ने अपने भक्तों को दर्शन दिए...मंदिर के शिखर पर तीन रंगों की आकर्षक लाइटें लगाई गई...
#MadhyaPradeshNews #UjjainNews #HindiNews #IndependenceDay #MahakalTemple #AttractiveAdornment #AttractiveLights

Videos similaires