Azadi ka Amrit Mahotsava: जानिए कौन सी 5 बेशकीमती चीजें चुरा ले गए अंग्रेज ? | Independence Day 2022

2022-08-14 317

#ValuableThingsStolenByBritish #IndependenceDay2022 #AzadiKaAmritMahotsava

भारत को आजाद हुए 75 साल से हो गए हैं और यह आजादी 200 साल की गुलामी के बाद मिली थी. ब्रिटेन ने इन 200 सालों में भारत को बहुत लूटा और भारत की अरबों की संपत्ति लेकर चले गए. लेकिन कभी आपने यह अंदाजा लगाया है कि इन 200 सालों में भारत की कितनी संपत्ति को लूट लिया गया... आपने सुना होगा कि भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था, लेकिन ब्रिटिश शासन के बाद भारत का काफी धन लूट लिया गया. वैसे तो इसका अंदाजा लगाना ही काफी मुश्किल है ब्रिटिश शासकों की ओर से लूटे गए खजाने की वजह से अर्थव्यवस्था पर काफी असर पड़ा है.