धार कारम डैम मामले में सीएम शिवराज ने झौंकी पूरी ताकत, बोले जनता की सुरक्षा पहली प्राथमिकता

2022-08-14 147

धार, 14 अगस्त: एमपी के धार जिले के कारम डैम और उसकी जद में आने वाले लोगों को बचाने सरकार ने अब पूरी ताकत झौंक दी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद पूरे मामले की दिन-रात मॉनिटरिंग कर रहे है। डैम के लेफ्ट-राइट साइड चैनल बनाकर पानी की निकासी भी शुरू हो गई है। इसके अलावा सरकार के मंत्रियों ने रविवार को सेना के हेलीकाप्टर से गांवों का सर्वे भी किया। मुख्यमंत्री बोले कि सरकार की पहली प्राथमिक आम जनता को बचाने की है, किसी भी तरह की कोई रिस्क नहीं लेना चाहते।

Videos similaires