शिंदे गुट की पहली शिवसेना शाखा का हुआ उद्घाटन शाखा में उद्धव और आदित्य की तस्वीरें गायब
2022-08-14 59,259
मुंबई ठाकरे परिवार की ताकत का केंद्र है. मुंबई महानगरपालिका ठाकरे गुट की शिवसेना की सांस है. बीएमसी में 25 सालों से शिवसेना की सत्ता है. शिंदे गुट ने शिवसेना को काफी हद तक खोखला कर दिया है, लेकिन शिवसेना के सबसे मजबूत किले पर सेंध नहीं लगा पाया है