राकेश झुनझुनवाला: महज 5 हजार रुपये की शुरुआत से कैसे खड़ा किया था 40 हजार करोड़ का कारोबार ?

2022-08-14 15

राकेश झुनझुनवाला...वो शख्स जिसे शेयर मार्केट का बिगबुल कहा जाता.....वो कुंदन जो मिट्टी को भी छू लें तो सोना बन जाए....जिस शेयर पर उनका हाथ पड़ जाता वो रातोंरात बुंलदियों पर पहुंच जाता है....वही झुनझुनवाला 62 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कर कह गए....महज पांच हजार रुपये लेकर शेयर मार्केट में घुसे झुनझुनवाला ने हजारों करोड़ का साम्राज्य खड़ा कर दिया.