बेंगलूरु. कहा जा सकता है कि जाखों राखे मां उसे मार सके न कोय। इस तरह की कहावत यहां मंड्या जिले में चरितार्थ हुई। मद्दूर तहसील के बैद्यनाथपुरा मार्ग निवासी विष्णु प्रसाद के पांच वर्षीय पुत्र महादेव प्रसाद ने घर से बाहर निकलते ही अनजाने में सांप पर पैर रख दिया।