The festival of Kajari Teej is popular among the married women and they keep it with full faith. This fast is a symbol of reverence and the unbreakable bond between husband and wife. There is a law to fast on Kajari Teej and worship Kajari Mata with full makeup. This fast is completed by offering Arghya when the moon comes out in the evening. At the same time, the exchange of wishes of Kajari Teej continues throughout the day. See here the special greetings of Kajari Teej.
कजरी तीज का पर्व सुहागिन महिलाओं में लोकप्रिय है और वे इसे पूरी आस्था से रखती हैं। ये व्रत श्रद्धा और पति व पत्नी के बीच अटूट बंधन का प्रतीक है। कजरी तीज पर व्रत रखने और पूरे श्रृंगार के साथ कजरी माता की पूजा का विधान है। इस व्रत को शाम के समय चांद निकलने पर अर्घ्य देकर पूर्ण किया जाता है। वहीं दिन भर कजरी तीज की शुभकामनाओं का आदान प्रदान चलता रहता है। यहां देखें कजरी तीज के खास शुभकामना संदेश।
#KajariTeej2022