आज़ाद भारत के पांच बहादुर बेटे, जिन्होंने पाकिस्तान को दिया था मुंहतोड़ जवाब ? fb

2022-08-13 34

15 अगस्त 1947....अंग्रेजी हुकूमत की बेड़ियों को तोड़कर हिंदुस्तान आजाद हुआ था....सैंकड़ों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों के बाद भारत को ये दिन नसीब हुआ...देश आजाद हुआ....दुश्मन ने साजिशें रची....और इसके बाद भी भारत मां सपूत अपनी जान पर खेलते रहे और तिंरगे का मान हमेशा आसमान से ऊंचा रखा...आज आपको आजा़द भारत के ऐसे पांच वीरों की कहानी दिखाएंगे....जिन्होंने अपनी जिंदगी ही राष्ट्र के नाम लिख दी थी..