नालंदा, 13 अगस्त 2022। बिहार के नालंदा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए दिन सड़क हादसे की खबर आ रही है। पिछले दिन विभिन्न जगहों पर सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी। आज (शनिवार) को नूरसराय थाना क्षेत्र दोइया गांव के पास भी सड़क हादसा हो गया। ग़नीमत रही की हादसे में किसी की मौत नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने बाताय की बच्चों से भरी स्कूली वैन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मारी, जिसके बाद वैन अनियंत्तित होकर गड्ढे में पलट गई।