रायपुर, 13 अगस्त। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के रिश्तेदार वीरभद्र सिंह उर्फ सचिन की मौत का मामला गरमा गया है। पूर्व मंत्री और भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने मामले की न्यायिक जांच की मांग की है। गौरतलब है कि वीरभद्र सिंह की गुरुवार की रात दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस में रायपुर से अंबिकापुर यात्रा के दौरान बिलासपुर के बेलगहना के पास ट्रेन से गिरने के कारण मौत हो गई थी। वह लुंड्रा जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष और कांग्रेस के नेता थे।