INDORE:तिरंगा यात्रा में CM ने पढ़ाया राष्ट्रवाद का पाठ, यात्रा में चल रही गाड़ी में शराबखोरी के ठाठ

2022-08-13 108

INDORE. इंदौर (Indore) में महापौर के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने शहर में बड़ा आयोजन किया...सीएम शिवराज ने यहां दो अहम बातें कहीं...पहली यह कि इंदौर के विकास में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और दूसरी इंदौर हिंदुस्तान का अद्भुत शहर बनेगा... लेकिन जो वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए सामने आया वो इन दावों से कोसों दूर नजर आता है...तिरंगा यात्रा से जुड़ा वीडियो प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी नरेंद्र सलूजा (Congress Media Incharge Narendra Saluja) ने शेयर किया...वीडियो में तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) के आगे चल रहे वाहन में शराब पार्टी (Liquor Party) हो रही थी.. वाहन के ड्राइवर के साथ बैठा शख्स जाम छलका रहा था....यानी पीछे सीएम शिवराज सिंह चौहान तिरंगा लहरा रहे थे और आगे जाम छलकाए जा रहे थे... कांग्रेस (Congress) ने इस वीडियो के जरिए सरकार से सवाल किया है... नरेंद्र सलूजा ने वीडियो शेयर कर लिखा - इस भीड़ भरे आयोजन में इस शराबखोरी से यदि कोई दुर्घटना हो जाती तो उसका जवाबदार कौन ?

Videos similaires