#maharstra #EknathShinde #bjp
महाराष्ट्र में शिंदे सरकार बनने के 40 दिन बाद मंत्रिमंडल का गठन हो गया। नई कैबिनेट में बीजेपी और शिंदे गुट से 9-9 विधायकों को जगह मिली है। लेकिन हैरानी तो तब हुई जब मंत्रिमंडल में किसी महिला को शामिल नहीं किया गया। मंत्रिमंडल में कोई भी महिला सदस्य नहीं है, जिस वजह से शिंदे सरकार की खूब आलोचना भी हो रही है। उम्मीद थी कि शिंदे सरकार की कैबिनेट विस्तार होने पर पंकजा मुंडे को जगह मिलेगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। कैबिनेट विस्तार के वक्त कई भाजपा नेता उपस्थित रहे लेकिन पंकजा मुंडे नहीं पहुंची। कैबिनेट में जगह नहीं मिलने पर पंकजा मुंडे का दर्द भी छलका है।इसको लेकर अमर उजाला ने भी एक पोल सर्वे किया जिसमें हमने दर्शकों से सवाल किया कि महाराष्ट्र में शिंदे और बीजेपी गुट में फूटपड़ेगी ? इस पर जनता ने खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी। 25 हजार से भी ज्यादा लोगों ने इस पोल में हिस्सा लिया । 76 प्रतिशत लोग मानते है कि हा दोनो में फूट पड़ गई है। जबकि 24 प्रतिशत लोग इससे हामी नहीं भरते है।