DHAR: 304 करोड़ का डैम फूटने की खबर, वॉल से बह रहा पानी; जिले के 11 गांव खाली कराए गए

2022-08-12 16

DHAR. धार में कारम नदी पर बन रहा 304 करोड़ की लागत से बने डैम के फूटने की खबर है... दरअसल डैम में लीकेज के बाद पानी का रिसाव बढ़ता जा रहा है... इसमें पानी रिसने के बाद कई तरफ से मिट्‌टी बहने लगी है... जिससे मिट्‌टी से बनी वॉल वाला हिस्सा प्रभावित हुआ है....बाढ़ के खतरे को देखते हुए हुए प्रशासन ने जिले के 11 गांव खाली करा लिए हैं...इससे करीब 40 हजार लोग प्रभावित होंगे...उधर आगरा-मुंबई रोड पर ट्रैफिक बंद होने से हजारों वाहनों की लंबी कतार लग गई है... फिलहाल डैम के पानी को प्रशासन की टीम खाली कराने में जुट गई है...इसके लिए बांध के साइड से एक नहर निकाली जा रही है... पानी निकलने से बांध टूटने पर भी बाढ़ का खतरा नहीं होगा...उधर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस मामले पर ट्ववीट कर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है....कमलनाथ ने इस मामले में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है....

Videos similaires