वाहन चुराने के लिए बना रखी थी गैंग, इंजन, चेसिस नंबर घिसकर डाई से डालकर बेच देते थे बदमाश
2022-08-12 108
विद्याधर नगर थाना पुलिस ने वाहन चोरों की अंतराज्यीय गैंग का पर्दाफाश कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से चुराई हुई होण्डा सिटी कार सहित दो चौपहिया और तीन दुपहिया वाहन बरामद किए हैं।