10 हजार फुट की ऊंचाई पर जंग का अभ्यास करेंगे भारत और अमेरिका, चीन को जाएगा कड़ा संदेश ?

2022-08-12 17

भारत और अमेरिका के सैनिक चीन की सीमा से महज 100 किमी की दूरी पर उत्तराखंड के औली में 10 हजार फुट की ऊंचाई पर सैन्य अभ्यास करने वाले हैं....इस खबर के आते ही चीन बौखला गया है...ये अभ्यास कहां होगा और इससे चीन को क्या संदेश दिया जाएगा देखिए हमारी स्पेशल रिपोर्ट में.