भीलवाड़ा में गोठड़ा बांध छलका, त्रिवेणी नदी ऊफान पर, पुलों पर पुलिस तैनात

2022-08-12 2

सावन के बाद भाद्रपद मास शुरू होते ही भीलवाड़ा जिले में मानसून की जमकर मेहरबानी हुई हैं। बीती रात से जारी तेज बरसात से जिले की नदियां ऊफान पर चल रही है। जैतपुरा, गोठड़ा व कोठारी बांध ओवरफ्लो चल रहे हैं। बांधों की चादर चलने से नदियों में बहाव का गेज बढ़ रहा है।

Videos similaires