Lal Singh Chaddha: हिंदू संगठनों ने किया विरोध तो Aamir Khan को मिला सिख संगठनों का साथ

2022-08-12 34

Lal Singh Chaddha Row: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लालसिंह चड्‌ढा' (Lal Singh Chaddha) की वजह से पंजाब में हिंदू (Hindu Organization) और सिख संगठन (Sikh Organization) आमने-सामने आ गए हैं। हिंदू संगठन जहां हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का आरोप लगाकर आमिर खान और उनकी फिल्म का विरोध कर रहे हैं वहीं सिख संगठन बॉलीवुड स्टार (Bollywood) के हक में उतर आए।सिख संगठनों का कहना है कि 'लालसिंह चड्‌ढा' फिल्म एक सिख कैरेक्टर पर आधारित है और हिंदुओं को इसका विरोध करने का हक नहीं है। दो प्रमुख समुदायों से जुड़े संगठनों के इस तरह आमने-सामने आ जाने से पंजाब (Punjab) के जालंधर (Jalandhar) शहर में माहौल तनावपूर्ण हो गया।