भाई की कलाई पर राखी बांध बहनों की छलकी आंखें
2022-08-11
7
अजमेर. कोरोनाकाल के दो साल बाद जेल के बंदियों को राखियां बांधने की इजाजत मिली। रक्षाबंधन पर गुरुवार को सेंट्रल जेल में बंद भाइयों की कलाई पर राखी बांधते समय छलक पड़ी बहनों की आंखें। भाई भी अपनी रुलाई नहीं रोक पाए।