पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला है... पीएम ने कहा कि 5 अगस्त को हमने देखा कि देशभर में कैसे काला जादू फैलाने की कोशिश की गई... ये लोग सोचते हैं कि काले कपड़े पहनकर, उनकी निराशा का समय खत्म हो जाएगा, लेकिन उन्हें पता नहीं है कि... वो कितनी ही झाड़-फूंक कर लें, कितना ही काला जादू कर लें... जनता का विश्वास अब उन पर दोबारा कभी नहीं बन पाएगा... बता दें कि कांग्रेस 5 अगस्त को काले कपड़े में महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की थी...