महाराष्ट्र में दो विधायकों वाली एक छोटी पार्टी प्रहार संगठन के प्रमुख बच्चू कडू आज सीएम एकनाथ शिंदे से उनके निवास में जाकर मिले. बता दें कि शिंदे गुट के समर्थक 50 विधायकों में से 40 विधायक उद्धव गुट से अलग हुए शिवसेना विधायक और 10 निर्दलीय और बच्चू कडू की पार्टी के विधायक हैं.