सुशील मोदी के बयान से राजनीतिक गलियारों में हल-चल तेज ‘शिंदे की बगावत न होती तो नहीं जाते नीतीश

2022-08-10 1

जो हमारा साथ देता है उन्हें हम छेड़ते नहीं, जो हमें छेड़ता है, उन्हें हम छोड़ते नहीं. हमने शिवसेना को क्यों तोड़ा? क्योंकि शिवसेना ने हमें धोखा दिया. नीतीश कुमार को हमने जितना सम्मान दिया, स्वतंत्रता दी, उतना सम्मान उन्हें आरजेडी और कांग्रेस से नहीं मिल सकता