Bihar Politics:नीतीश कुमार ने मोदी पर बोला हमला, कहा- '2014 में जो आए थे वो 2024 में रह पाएंगे'

2022-08-10 3

नीतीश कुमार ने 8वीं बार सीएम पद का शपथ लेने के बाद बीजेपी पर हमला बोला है...उन्होंने कहा है कि... मैं किसी भी पद का दावेदार नहीं हूं...लेकिन कुछ ऐसा कर दो जिससे जो 2014 में आए थे...वह 2024 में फिर से न आ सके.. बता दें कि नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम पद के लिए शपथ ली है... तो वहीं बीजेपी नीतीश कुमार पर हमलावर हो गई है... और उन्हें धोखेबाज बता रही है...

Videos similaires