Wrestler Bajrang Punia: बिना ब्रेक लिए World championship की तैयारी में जुटेंगे पहलवान बजरंग पूनिया

2022-08-10 37,048

#BajrangPunia #GoldMedal #Cwg2022
Birmingham commonwealth में विरोधी पहलवानों को चारों खाने चित्त कर सोना जीतकर लौटे स्टार Pehlwan bajrang punia ने कहा कि वह अब बिना ब्रेक लिए अगले महीने होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए तैयारी करेंगे। इसके बाद क्वालीफाई मैच होंगे। उनका फोकस अब पूरी तरह से 2024 ओलिम्पिक पर रहेगा। मंगलवार को दोपहर के समय लौटे बजरंग पूनिया का एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत हुआ। इसके बाद वे मॉडल टाऊन स्थित अपने घर पर पहुंचे जहां पर उनकी मां ने बजरंग को तिलक लगाकर स्वागत किया।

Videos similaires