Rakshabandhan: मेरे भइया, मेरे चंदा....राखी की लडिय़ों में छिपा प्यार
2022-08-10 24
बेंगलूरु. चिकपेट, अक्कीपेट, कॉटनपेट, सीटी स्ट्रीट, नगरथपेट, मल्लेश्वरम, जेपीनगर, जयनगर सहित तमाम बाजारों में रंग-बिरंगी और अलग-अलग डिजाइनों की राखियों की रंगत बिखर गई है। बहनें सुनिश्चित कर रही हैं कि राखी वाले दिन भाइयों की कलाई सूनी नहीं रहें।