देखो, ठाकुरजी कैसे झूल रहे हैं झूला

2022-08-09 74

अजमेर. सावन के महीने में श्री श्याम के झूले को देखने के लिए सैकड़ों लोग उमड़े। हर कोई ठाकुरजी को झूला झुलाने को आतुर नजर आया। महिलाएं भाव विभोर हो गई, श्रद्धालु भगवान श्याम को नतमस्तक को नमन करते नजर आए। उधर, मदारगेट पर भजनों की सरिता बही।