Raksha Bandhan 2022 Kab Hai: राखी बांधने के लिए 10 घंटे शुभ, तारीख को लेकर अब नहीं होगी कंफ्यून

2022-08-09 80

Raksha Bandhan 2022 Shubh Muhurat: राखी का त्यौहार भाई- बहन का त्यौहार होता है... इस दिन बहन भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई बहन को कुछ उपहार देते हैं... इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 11 अगस्त को मनाया जाएगा... लेकिन इस बार भद्रा रक्षाबंधन पर भद्रा का साया रहेगा... जिस वजह से लोगों के मन में संशय बना हुआ है कि राखी का त्यौहार कब मनाया जाए... दरअसल रक्षाबंधन पर भद्रा के साए में भाई की कलाई पर राखी बांधना अपशकुन समझा जाता है... आइए जानते हैं कौन हैं भद्रा और भद्रकाली में राखी क्यों नहीं बांधी जाती है…