MORENA: बैखोफ बदमाशों ने घरों पर की अंधाधुंध फायरिंग, CCTV में कैद हुई वारदात

2022-08-09 1

MORENA. शहर में अपराधियों (Criminals) के हौसले किस कदर बुलंद हैं इस का अंदाजा आपको इस वीडियो (Videos) से बखूबी हो जाएगा....अपराधी, पुलिस को चुनौती देते हुए खुलेआम घरों पर फायरिंग (Firing) कर रहे हैं...घर की तरफ निशाना साधकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा रहे हैं....दरअसल कोतवाली थाने के गोपीनाथ पुलिया पर रहने वाले सुनील वर्मा के घर दो बाइकों पर 6 बदमाश (Miscreants) पहुंचे..हथियारों से लैस इन बदमाशों ने घर पर फायरिंग की और फिर मौके से फरार हो गए...फिलहाल पुलिस सीसीटीवी (CCTV) की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी है...