Jabalpur. वीडियो जबलपुर के एक मंदिर का है...जहां पर चोरी चोरी के इरादे से देररात मंदिर में घुसता है...फिर माता के सामने हाथ जोड़कर प्रणाम किया..और मंदिर में रखी दान पेटी को लेकर फरार हो गया...यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई...वीडियो सामने आने के बाद पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है...मामला माडोताल थाना के सूखा गांव का है...घटना 5 अगस्त की बताई जा रही है..चोर ने पहले तो मंदिर के मेन गेट का ताला तोड़ा...इसके बाद वहां रखी तीन दान पेंटिया सहित मंदिर में लगे दो बड़े घंटे और पूजन के बर्तन पर हाथ साफ कर दिया...पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोर की तलाश कर रही है...
#JabalpurNews #HindiNews #MadhyaPradeshNews #Temple #DonationTheft #CCTV #Police #Investigation #Search