Commonwealth Games: बैडमिंटन में भारत का जलवा, PV Sindhu और Lakshya Sen ने जीता खिताब

2022-08-08 13

Birmingham Commonwealth Games 2022 के आखिरी दिन badminton से एक के बाद एक गोल्ड मेडल हासिल हुए पहले PV Sindhu ने महिला एकल में गोल्‍ड अपने नाम किया। फिर Lakshya Sen ने भी पुरुष एकल में मलेशिया के टेंज यांग एंज को हराकर गोल्‍ड पर कब्‍जा किया। पहला सेट 19-21 से गंवाने के बाद लक्ष्‍य ने 21-9 से वापसी करते हुए एकतरफा जीत दर्ज की। इससे पहले पीवी सिंधु ने कनाडा की मिशेली ली को हराकर गोल्‍ड मेडल पर कब्‍जा कर लिया है। सिंधु ने मिशेली को पहले सेट में 21-15 से मात दी। इसके बाद दूसरे सेट के दौरान भी सिंधु का शानदार प्रदर्शन जारी रहा। उन्‍होंने इस सेट में कनाडा की शटलर को 21-13 से हराया
#cwg2022 #birminghamcommonwealthgames2022 #pvsindhu #lakhshyasen #badminton