लखनऊ में सिविल अस्पताल अय्याशी का अड्डा बन गया... दरअसल सिविल अस्पताल का एक वीडियो सामने आया है... जिसमें ओपीडी के कर्मचारी आधी रात को बर्थडे पार्टी मना रहे है... साथ ही एक दूसरे को बेल्ट से मारकर हो हल्ला करते नजर आ रहे हैं... हालांकि अस्पताल परिसर से इस तरह की तरह की वीडियो सामने आने के बाद उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक मामले का जांच के निर्देश दिए हैं... साथ ही जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की बात कही है...
#lucknowcivilhopspital #birthdaypartiinhospital #deputycmbrijeshpatk