इंदौर, 8 अगस्त: मध्यप्रदेश में इन दिनों लगातार भारी बारिश का सिलसिला जारी है। इसी के चलते नदी नाले उफान पर नजर आ रहे हैं, तो कहीं-कहीं बाढ़ का खतरा भी मंडराने लगा है। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के नजदीक काट कूट में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अचानक सुकड़ी नदी में बाढ़ आ गई। बाढ़ के चलते सुकड़ी नदी में खड़ी पर्यटकों की लग्जरी कार बहने लगी, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। मंजर कुछ ऐसा था कि नदी में कार खड़ी कर बैठे पर्यटक अचानक बाढ़ आने पर इधर-उधर भागने लगे, जहां कई लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई, तो वहीं कई लग्जरी कारें नदी में बह गई, जिसे ग्रामीणों की मदद से निकाला गया।