SpiceJet Passengers Walk On Runway: बड़ी लापरवाही ! रनवे पर पैदल चले यात्री ? | वनइंडिया हिंदी *News

2022-08-07 249

दिल्ली एयर पोर्ट (Delhi Airport) से कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जो आम तौर पर और सामान्य परिस्थितियों में किसी एयरपोर्ट पर दिखाई नहीं देता। इस वायर वीडियो में इस बात का दावा किया जा रहा है, कि शनिवार की रात हैदराबाद से दिल्ली पहुंचे स्पाइसजेट विमान (Hyderabad to Delhi SpiceJet Flight) से उतरे कई यात्री रनवे पर पैदल ही चलने लगे, तस्वीरों में आप साफ तौर से देख सकते हैं, कि अपने बैग्स को हाथों में थामे ये यात्री किस तरह से जाते हुए दिखाई दे रहे हैं (SpiceJet Passengers Walk On Runway)। दावा किया जा रहा है, कि एयरलाइन उन्हें टर्मिनल तक ले जाने के लिए, लगभग 45 मिनट तक कोई बस नहीं भेज पाई। लिहाज़ा लंबे इंतज़ार के बाद यात्रियों ने खुद ही वहां से पैदल जाना शुरू कर दिया।

#SpiceJet #DGCA #SpiceJetPassengersWalkOnRunway

spiceJet, walk on the airport, spiceJet passengers walk on runway in Delhi Airport, Hyderabad Delhi flight, airlines, airport terminal, dgca, aviation regulator, DGCA, Hyderabad to Delhi, Airline, Terminal, Technical glitches, delhi airport, runway, spicejet flight, spicejet news, SpiceJet Airline News, Delhi News, स्पाइसजेट, दिल्ली एयरपोर्ट, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

Free Traffic Exchange