जयपुर में झमाझम बारिश, अंडरपास में डूबी कार
2022-08-07
517
तेज बारिश से नंदपुरी अंडरपास में पानी भर गया। अंडरपास में भरे पानी में कार डूब गई। मंत्री मुरारी लाल की बेटी निहारिका जोरवाल कार को चला रही थी। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद निहारिका को कार से बाहर निकाला।