JABALPUR: हमारा वोट हमारा एजेंडा, जबलपुर के लोग नए मेयर जगत बहादुर सिंह से क्या चाहते हैं

2022-08-07 82

जबलपुर में नई नगर सरकार के रविवार यानी 7 अगस्त को शपथ के बाद से ही शहरवासियों की निगाहें नई नए मेयर जगत बहादुर सिंह अन्नू पर टिक गई हैं...कि किस तरह से वे शहर की समस्याओं को दूर करते हैं...शहर के प्रबुद्ध नागरिकों से जब इस संबंध में द सूत्र ने चर्चा की तो सभी ने समस्याएं बताने के साथ बेहतर सुझाव भी दिए...प्रबुद्ध नागरिकों ने यह भी बताया कि किस तरह से जनता पर टैक्स का बोझ डाले बिना नगर निगम अपनी आर्थिक हालत बेहतर कर सकता है...नागरिकों का कहना है कि जबलपुर शहर बीमार है इसे फर्स्ट एड की जरूरत है...
#MadhyaPradeshMayoralElections #CivicBodyElections #OurVoteOurAgenda #MayorElections #MunicipalGovernment #Problems #Solutions #Development

Videos similaires