पायरिया से खराब हो रहें दातं को ठीक करने का घरेलू उपाय। Boldsky* Health

2022-08-07 4

The pain caused by pyorrhea can be easily cured, but sometimes the problem of pyuria can be quite severe in that there is swelling along with pus on the gums. Due to pyorrhea in the gums, bad breath starts, due to which the person has to face trouble in eating, drinking, and talking to other people. Bleeding or pus coming from the gums while brushing, difficulty in brushing, difficulty in eating food, etc. can be symptoms of pyuria. Let us know some home remedies to get rid of pyorrhea.

पायरिया की वजह से होने वाले दर्द को आसानी से ठीक किया जा सकता है, लेकिन कई बार पायरिया की समस्या काफी गंभीर हो सकती है जिसमें मसूड़ों पर सूजन के साथ-साथ मवाद हो जाता है. मसूड़ों में पायरिया होने से सांस में बदबू आने लगती है जिससे व्यक्ति को खाने-पीने और दूसरे लोगो के करीब जाकर उनसे बात करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. ब्रश करते हुए मसूड़ों से खून या मवाद आना, ब्रश करने में तकलीफ होना, खाना खाने में परेशानी होना आदि पायरिया के लक्षण हो सकते हैं. आइए जानते हैं पायरिया से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू उपचार.

#Pyorrhea #PyorrheaHomeRemedy #HealthyTips

Free Traffic Exchange