प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 को नीति आयोग की शासी परिषद की सातवीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक यहां राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में होगी।इस बैठक के एजेंडे में, अन्य बातों के साथ-साथ फसलों के विविधीकरण और तिलहन व दालों तथा कृषि-समुदायों के मामले में आत्मनिर्भरता हासिल करना; राष्ट्रीय शिक्षा नीति-स्कूली शिक्षा का कार्यान्वयन; राष्ट्रीय शिक्षा नीति-उच्च शिक्षा का कार्यान्वयन; और शहरी प्रशासन शामिल है।