रतलाम. मेम यह पानी देखो। इसे कैसे पी सकते हैं। इतना गंदा पानी है कि इससे किसी बर्तन को भी नहीं धो सकते हैं। यह पानी हमारे छात्रावास की टंकी का है जिसकी कई महीनों से सफाई नहीं हो पाई है। आप ही बताओ कि हम क्या करें। यह पानी आप पीकर बताओ, हम तो इसे पी ही रहे हैं।