कला व विज्ञान कॉलेज में काउंसलिंग शुरू

2022-08-05 7

चेन्नई. राज्य के 163 सरकारी कला एवं विज्ञान महाविद्यालयों में दाखिला काउंसलिंग 5 अगस्त से शुरू हो गई । बुधवार 3 अगस्त को वरीयता सूची प्रकाशित हुई थी। काउंसलिंग में 1.20 लाख सीटें भरी जाएंगी, जिसके लिए 4.07 लाख ने आवेदन किया है। हालांकि सीट को लेकर होड़ उन 2.98 लाख छात्रों में रहें