शो 'कॉफी विद करण' में आमिर खान करेंगे अपनी दोनों एक्स पत्नियों को लेकर बात

2022-08-05 186

आमिर खान (Aamir Khan) करण जौहर (Karan Johar) के फेमस चैट शो 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan)के लेटेस्ट एपिसोड में नजर आने वाले हैं. वो इस दौरान अपने फिल्मी करियर से लेकर अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात करेंगे. वहीं लोग इस एपिसोड का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं. क्योंकि शो में एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चौंकाने वाले खुलासे करेंगे. अपकमिंग एपिसोड में आमिर खान अपनी दोनों एक्स पत्नियों रीना दत्ता और किरण राव के बारे में बात करेंगे. शो का प्रोमो सामने आया जिसमें काफी कुछ सुनने और देखने को मिला है.  
 
#KoffeeWithKaran #AamirKhan #KaranJohar #KiranRao #ReenaDutta #TraumaticDivorceOfAamirKhan

Videos similaires