Janhvi Kapoor को Good Luck Jerry के लिए इस खास शख्स ने दी सराहना

2022-08-05 1

बॉलीवुड एक्टर जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) फिलहाल अपनी फिल्म 'गुड लक जैरी' को लेकर चर्चा में हैं. जिसको रिलीज के बाद दर्शकों की तरफ से पॉजीटिव रिएक्शन मिल रहा है. वहीं, इस बीच हाल ही में ऋतिक रोशन की प्रतिक्रिया (Hrithik Roshan on Good Luck Jerry) भी सामने आयी है. जिसे सुनकर लोगों का कहना है कि जान्हवी (Hrithik Roshan Janhvi Kapoor) को ग्रीक गॉड ऋतिक की तरफ से ग्रीन सिग्नल मिल गया है. ऐसे में करियर में असफलता का कोई चांस ही नहीं बनता. तो आज हम आपको इस आर्टिकल में ऋतिक के उस बयान के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी इस समय खूब चर्चा हो रही है. 
 
#GoodLuckJerry #HrithikRoshan #JanhviKapoor #DeepakDobriyal #GoodLuckJerryReview #DeepakDobriyalNews