BHOPAL: केरवा इलाके में आशियाने के लिए नौकरशाहों को जमीन की तलाश, एक बड़े डॉक्टर ने डैम की हद में तनवा दी आलीशान कोठी

2022-08-05 4

बुधवार यानी 3 अगस्त को सूत्रधार में हमने आपको दिखाया था कि किस तरह से भोपाल के केरवा और कलियासोत के जंगलों को खत्म करने का खेल रसूखदार खेल रहे है.. इनमें नौकरशाह, नेता और उद्योगपति शामिल है... और आपको ये भी दिखाया था कि केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्रालय ने 2018 में एनजीटी के एक मामले में सुनवाई के दौरान इसे डीम्ड फॉरेस्ट बताया था.. और ये कहा था कि इस एरिया के 390 एकड़ फॉरेस्ट लैंड पर नॉन फॉरेस्ट गतिविधियां चल रही है जबकि मप्र का वन और राजस्व विभाग डीम्ड फॉरेस्ट की इस रिपोर्ट को सिरे से खारिज करता है.. अब हमारी अगली कड़ी में देखिए कैसे नौकरशाह केरवा और कलियासोत के जंगलों में जमीनों की तलाश कर रहे हैं और एक डॉक्टर ने तो कैरवा डेम के कैचमेंट एरिया में ही फॉर्म हाउस बना लिया है। द सूत्र के विशेष संवाददाता राहुल शर्मा की पड़ताल करती रिपोर्ट...

Free Traffic Exchange