West Bengal News: अर्पिता के नाम सिर्फ फ्लैट, कार, दुकानें और कंपनियाों को लेकर अर्पिता मुखर्जी के नाम 4-6 नहीं बल्कि 31 LIC पॉलिसी हैं। और इन जीवन बीमा पॉलिसियां के नॉमिनी का नाम सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरप्तार बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के नाम 31 जीवन बीमा पॉलिसी का पता चला है। इतना ही नहीं सभी पॉलिसी के नामिनी पार्थ चटर्जी हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी जांच में इसका खुलासा किया है।
#westbengal #mamtabanerjee #amarujalanews