संसद में इन दिनों मानसून सत्र (Monsoon Session) चल रहा है... इस दौरान विपक्ष के नेता अपना विरोध जताने के लिए अजीबो-गरीब तरीका अपना रहे हैं... कोई संसद में गाना गाकर, शेर पढ़कर तंज कस रहा है... तो कोई सदन में कच्चा बैगन खाकर विरोध जता रहा है... कुछ इस तरह का विरोध अटल बिहारी (Atal Bihari Vajpayee) और इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के समय पर भी हुआ था... ऐसे में सदन का संचालन बीजेपी (BJP) के लिए चिंता का विषय बन गया है... तो आइए इस रिपोर्ट में सांसदों के कुछ इसी तरह के विरोध के बारे बताते हैं...